लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक जीता

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लवप्रीत सिंह ने पुरुषों के 109 किलोग्राम भार वर्ग में कुल 355 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग के साथ कांस्य पदक जीत लिया। जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे काफी अच्छा महसूस हो रहा है क्योंकि यह मेरा पहला पदक मुकाबला था। मैंने मंच पर अपने जीवन का बेहतर प्रदर्शन दिया है। ऐसे मुकाबला करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। मैं आगे और अच्छा प्रदर्शन करूंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने पुरुषों की 109 किग्रा वेटलिफ्टिंग में कांस्य पदक जीतने पर लवप्रीत सिंह को बधाई दी।

 

बतादें कि कल भी भारत ने दो स्वर्ण पदक हासिल किये थे। पहले लॉन बाउल्स में भारतीय महिला टीम ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 17-10 से हराकर स्वर्ण पदक जीता था। उसके बाद टेबल टेनिस की अचंता शरत कमल की अगुवाई वाली भारतीय पुरुष टीम ने सिंगापुर को फाइनल मुकाबले में 3-1 से हराते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम लिया था। बतादें कि पिछली बार भी टेबल टेनिस की टीम ने गोल्ड मेडल जीता था।