- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
वकील इंदिरा जयसिंह के निर्भया के दोषियों की माफ़ी की मांग पर बोली कंगना रनौत ऐसी ही औरतों की कोख से निकलते हैं ऐसे दरिंदे
फिल्म ‘पंगा’ का प्रमोशन कर रही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने निर्भया के दोषियों की वकील वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह द्वारा उनकी माफ़ी की मांग पर भड़क गई। उन्होंने कहा की ऐसी औरतों को भी दोषियों के साथ जेल में रखना चाहिए। तभी उनके समझ में आएगा।
फिल्म ‘पंगा’ का प्रमोशन कर रही अभिनेत्री कंगना रनौत से एक पत्रकार ने कील इंदिरा जयसिंह द्वारा उनकी माफ़ी की मांग पर उनकी प्रतिक्रिया मांगी जिस पर अभिनेत्री कंगना रनौत भड़का गई और उन्होंने कहा ‘उस लेडी को उन लड़कों के साथ चार दिन जेल में रखो। उनको रखना चाहिए। उसको जरूरत है। कैसी-कैसी औरतें होती हैं। जिनको बड़ी दया आती है।’
अभिनेत्री कंगना रनौत ने आगे कहा ‘ऐसी ही औरतों की कोख से ऐसे दरिंदे निकलते हैं। ये भी किसी के कोख से निकले हैं। उन्हीं की कोख ऐसी होती है, जिन्हें दया आती है। प्यार आता है इन दरिदों पर। दहशयों पे खूनियों पे।
बतादें की निर्भया की वकील इंदिरा जयसिंह ने अपने ट्विटर पर लिखा था – जबकि मैं आशा देवी के दर्द से पूरी तरह वाकिफ हूं, मैं आग्रह करती हूं कि वे सोनिया गांधी के उदाहरण को फॉलो करें, जिन्होंने नलिनी को माफ कर दिया और कहा कि वह उसके लिए मौत की सजा नहीं चाहती। हम आपके साथ हैं लेकिन मौत की सजा के खिलाफ हैं।’
जिस पर निर्भया की माँ ने कहा था कि इंदिरा जयसिंह को इस तरह का सुझाव देने की हिम्मत कैसे हुई. वे सुप्रीम कोर्ट में हम से कई बार मिलीं, लेकिन कभी हाल-चाल तक नहीं पूछा और आज वो दोषियों को माफ़ करने की बात क्र रही हैं. उन्होंने कहा कि ऐसे लोग बलात्कारियों को सपोर्ट कर अपनी रोजी रोटी चलाते हैं, जिसके कारण पीड़ितों को इंसाफ नहीं मिलता।