- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
शरीफाबाद निवासी शिक्षामित्र हरी बाबू तिवारी की सर्पदंश से मौत
सुबेहा (बाराबंकी)। थाना सुबेहा क्षेत्र के गुजियामऊ मजरे शरीफाबाद गांव निवासी शिक्षामित्र हरी बाबू तिवारी उम्र 52 वर्ष की सर्पदंश से मौत हो गई। मृतक शिक्षामित्र प्राथमिक विद्यालय चकोरा में तैनात था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उक्त गांव निवासी शिक्षामित्र हरी बाबू तिवारी दोपहर बाद विद्यालय बंद होने के बाद घर पहुंचा। जहां पर घर के अंदर कमरे में लगे समरसेबल चलाने के लिए जैसे ही कमरे में घुसा जहां पर पहले से लकडिय़ों के बीच में बैठे विषैले सर्प ने उन्हें डस लिया। जिसकी जानकारी होने पर परिजन आनन-फानन में उन्हें स्थानीय सीएससी ले गए जहां पर हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। जिसके बाद परिजन डॉक्टर राम मनोहर लोहिया हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं शिक्षामित्र की मौत की खबर के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। शिक्षामित्र हरी बाबू तिवारी की मौंत के बाद परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों का शिक्षा मित्रों में शोक की लहर दौड़ गई, वही परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है।