- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
सदबुद्धि की कथा है हनुमान चालीसा
कारगार में पड़े पड़े तुलसीदास जी सोचने लगे कि संकट में मनुष्य का साथी कौन होता है। तब हनुमान जी ने उन्हें सुझाया कि संकट में मनुष्य की सदबुद्धि ही मनुष्य की साथी होती है। क्योंकि यदि सदबुद्धि नहीं होगी तो मनुष्य में दुर्बुद्धि होगी और “जंहा कुमति तंहा विपत्ति निधाना” . कुमति आने से भगवान का भजन छूट जाता है। भगवान का चिंतन भजन छूटना बड़ी विपत्ति को आमंत्रित करता है। “कह हनुमंत विपत्ति प्रभु सोई। जब तव सुमिरन भजन न होई। ” इसलिए गोस्वामी तुलसीदास जी ने हनुमान चालीसा के दूसरे दोहे में हनुमान जी से सदबुद्धि की याचना की है। क्योंकि शरीर में मस्तिष्क (खोपड़ी) तो है। परन्तु इसमें सदबुद्धि भगवान की ही देन है। जिसको अंतः करण से सद्द प्रेरणा मिलती है जीवन में वही सफल हो पाता है।
इसीलिए श्री हनुमान जी से उन्होंने ” बुद्धिहीन तनु जानिके सुमिरौं पवन-कुमार । बल बुधि बिद्या देहु मोहिं हरहु कलेस बिकार” कहा। आगे यह भी कह दिया कि आप “कुमति निवारे सुमति के संगी हैं” . श्री हनुमान जी ने बचपन में ही सूर्य भगवान को अपने अन्तः करण में धारण कर लिया था। सूर्य भगवान जो कि सदबुद्धि के देवता हैं। उन्हें अन्तः करण में धारण करना सदबुद्धि की उपासना है। गायत्री मन्त्र जो कि सदबुद्धि का मन्त्र है उसे वे धारण भी करते हैं और दूसरों को धारण भी कराते हैं। इसीलिए उन्हें कुमति नेवरि सुमति के संगी कहा है। गायत्री मन्त्र जप के साथ हनुमान जी की उपसना विशेष फलदाई होती है। इसके साथ ही हनुमान चालीसा का पाठ विशेष फलदाई है।
हम इसतरह के लेख राष्ट्र कुण्डलिनी समाचार के माध्यम से आप के लिए लाते रहेंगे। हम क्रमशः आने वाले लेखों के इसका पूरा विवरण देंगे। आप सभी लेखों को पढ़ते रहिये। इसके साथ ही यह लेख अगर आप को पसंद आया हो तो आप इसे अपने और परिचितों तक भी पहुचायें। यह आप को कैसा लगा कमेंट कर बताएं। आप हमारे राष्ट्र कुण्डलिनी समाचार के ट्विटर हैंडल को फॉलो कर ले जिससे लेख आने पर आपको जानकारी मिल जाएगी