- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
सब कुछ करता तू ही
सब कुछ करता तू ही
एक बार मेरी धर्मपत्नी बहुत गम्भीर रूप से बीमार हो गईं। उन्हें दमा की बोमारी थी । हालत इतनी खराब थी कि पानी में हाथ डालना भी मुश्किल था। कोई भी काम अपने हाथ से नहीं कर पातीं। केवल हम दो व्यक्तियों के परिवार में घर के काम-काज के लिए दो लड़कियों को रखना पड़ा। अपनी दोनों बेटियों का विवाह हो चुका था। वे अपने परिवार की जिम्मेदारियों को छोड़कर हमारे पास आकर माँ की सेवा नहीं कर सकतीं थी । इधर यह बीमारी थी जो छूटती ही नहीं थी । पाँच साल तक इलाज चलता रहा। मगर हालत सुधरने के बजाय बिगड़ती ही चली गई
मैं स्वयं एक होमियोपैथ चिकित्सक हूँ। होमियोपैथिक, एलोपैथी, आयुर्वेद सब तरह का इलाज कराकर थक चुका था । हर रात किसी न किसी डॉक्टर को बुलाकर लाना पड़ता था। हुगली जिले में ऐसे कोई प्रतिष्ठित डॉक्टर नहीं बचे थे जिन्हें न दिखाया गया हो, लेकिन यह सिलसिला कभी समाप्त होता नहीं दिखता था । रात-रात भर पत्नी के बिस्तर के पास बैठकर बीतता । कभी रोते-रोते गुरुदेव से प्रार्थना करता- हे गुरुदेव ! उनकी यह असह्य पीड़ा हमसे नहीं सही जाती । या तो ठीक ही कर दीजिए या जीवन ही समाप्त कर दीजिए |
दिन पर दिन बीतते गए। हमारे आँसुओं का कोई अंत नहीं दिखता था। एक दिन आधी रात को इसी उधेड़बुन में बैठा था कि किस नए डॉक्टर को दिखाया जाए। दिखाने से कोई लाभ है भी या नहीं। अचानक किसी की आवाज आईइतनी चिन्ता क्यों करते हो ? एक अंतिम प्रयास खुद भी तो करके देखो। मैंने चौंककर इधर-उधर देखा । यह अन्तरात्मा की आवाज थी। जैसे गुरुदेव ही इलाज की नई दिशा की ओर इंगित कर रहे हों। मैंने तत्काल निर्णय कर लिया, अब जा कुछ हो उन्हीं के निर्देश पर इलाज करूँगा। किसी डॉक्टर को नहीं बुलाऊँगा ।
यह निर्णय लेते ही मन में उत्साह की लहर आई । मन की सारी दुश्चिंताएँ मिट गईं । भोर होते-होते मैंने धर्मपत्नी को भी यह बात बता दी कि अब मेरे घर् कोई डॉक्टर नहीं आएँगे। मैं ही इलाज करूँगा। उन्होंने भी सहमति जताई। कहा‘मर तो जाऊँगी ही, यह मरण अगर आपके ही हाथों लिखा हो, तो कौन टाल सकता है ? पत्नी की इन निराशा भरी बातों से भी मेरा उत्साह कम नहीं हुआ। बल्कि अन्दर से जोरदार कोई प्रेरणा उठी और मैं होमियोपैथी की किताब लेकर बैठ गया।
गहन अध्ययन कर सारे लक्षणों को मिलाकर सटीक दवा खोजने का प्रयास करता । इसी तरह एक के बाद एक कई दवाएँ चलाईं; लेकिन स्थिति दिन पर दिन बुरी होती गई। बेटियाँ मुझ पर लांछन लगाने लगीं। आस-पड़ोस के लोग भी कंजूस कहकर ताने देने लगे । बेटियों ने तो यहाँ तक कह दिया कि यदि हमारी माँ को कुछ हो गया, तो हम आपको जेल भी पहुँचाने में नहीं चूकेंगी। फिर भी इस काम में गुरुदेव का निर्देश समझकर मैं जुटा रहा।
गुरुदेव को स्मरण कर एक पर एक दवा मिला – मिलाकर प्रयोग परीक्षण करता रहा। कुछ लाभ न होता देख जब मन विचलित हो उठा, हिम्मत जवाब देने लगी, तब फिर एक बार वही आवाज सुनाई पड़ी चिन्ता मत कर, कल तू जरूर सही दवा खोज निकालेगा। मैं चारों ओर से ध्यान हटाकर किताब लेकर बैठा। सारे लक्षणों को सूचीबद्ध किया। पहले दी गई दवाओं के परिणामों को देखते हुए दुबारा अच्छी तरह अध्ययन कर दवा चुनी । गुरुदेव का स्मरण कर दें लगे और गुरुदेव से कहा की यह आपकी दवा है अब आप ही इसे सम्भालिये।
गुरुदेव की बात सच हुई । दवा सही निकली। इसी दवा से धीरे-धीरे मेरी पत्नी स्वस्थ होने लगी। हमारे घर में फिर से खुशियाँ लौट आई। इसके बाद से पूज्य गुरुदेव को स्मरण कर जब-जब रोगियों को दवा दी है, रोगी को अवश्य ही आराम पहुँचा है। सब कुछ करता तू ही
प्रस्तुति : डॉ. टी० के० घोष हुगली ( पं. बंगाल)
हम इसतरह के लेख राष्ट्र कुण्डलिनी समाचार के माध्यम से आप के लिए लाते रहेंगे। हम क्रमशः आने वाले लेखों के इसका पूरा विवरण देंगे। आप सभी लेखों को पढ़ते रहिये। इसके साथ ही यह लेख अगर आप को पसंद आया हो तो आप इसे अपने और परिचितों तक भी पहुचायें। यह आप को कैसा लगा कमेंट कर बताएं। आप हमारे राष्ट्र कुण्डलिनी समाचार के ट्विटर हैंडल को फॉलो कर ले जिससे लेख आने पर आपको जानकारी मिल जाएगी