- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
सभी भाजपा सांसद राहत कोष में एक-एक करोड रुपये देंगे
भारतीय जनता पार्टी के सभी सांसद अपनी सांसद निधि से कोविड-19 से निपटने में सहयोग के लिए केंद्रीय राहत कोष में एक करोड़ रुपये का योगदान करेंगे। भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने एक ट्वीट में इस फैसले की घोषणा की। श्री नड्उा ने कहा है कि इस महामारी से लडने के लिए पार्टी के सभी सांसद और विधायक अपने-अपने एक महीने का वेतन केंद्रीय राहत कोष में देंगे।
इसके अलावां उन्होंने ट्वीट कर कहा आज जब देश Covid-19 का सामना कर रहा है,तब आदरणीय प्रधानमंत्री जी स्वयं सबसे आगे रहकर हमारा मार्गदर्शन कर रहे है। आज प्रधानमंत्री जी ने PM-CARE Fund शुरू किया है।मेरा निवेदन है कि हम इसमें यथासंभव योगदान अवश्य करे और अपने साथियों को भी इस मानवीय कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित करे।
बतादें कि इससे पहले उन्होंने एलान किया कि भाजपा के जरूरतमंद लोगों को भोजन पहुंचाने के पावन अभियान की शुरुआत मैंने अपने आवास से की। भाजपा के 1 करोड़ कार्यकर्ता इस अभियान में अपना सहयोग करेंगे और प्रत्येक कार्यकर्ता प्रतिदिन 5 लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था करेगा इस तरह भाजपा प्रतिदिन 5 करोड़ जरूरतमंद लोगों को भोजन कराएगी।
[…] Source link […]