- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
सीएम योगी की सुरक्षा में तैनात 5 पुलिसकर्मियों को हुआ कोरोना
उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। अब कोरोना ने मुख्यमंत्री के आसपास भी दस्तक दे दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में लगे 5 पुलिस कर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके बाद उन सुरक्षा कर्मियों को आइसोलेट किया गया है।
आ रही खबरों की मुताविक वाराणसी के सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को वाराणसी पहुंचे और उनकी निगहबानी में तैनात पांच पुलिसकर्मियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। राहत की बात यह रही कि पुलिस लाइन और बीएचयू में योगी के आगमन से पहले लगाए कैंप में पहले ही यह जानकारी सामने आ गई।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से तत्काल सभी पुलिसकर्मियों को आइसोलेट कर दिया गया है। दरअसल, सीएम योगी शाम पांच बजे बीएचयू पहुंचे। सीएम योगी के पहुंचने से पहले जिलाधिकारी कार्यालय से निर्देश जारी हुआ कि सुरक्षा में लगे सभी लोग अपना कोरोना टेस्ट करवाएं। ऐसे में आनन-फानन में बीएचयू एवं पुलिस लाइन में कोरोना टेस्ट कैंप लगवाया गया और सभी की एंटीजन किट से कोरोना जांच हुई।
आपको बता दें कि बीएचयू में लगाए गए कोरोना टेस्ट कैंप में 20 पुलिसकर्मियों का टेस्ट हुआ, जिसमें किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। वहीं पुलिस लाइन में ज्यादा संख्या में लोगों का कोरोना टेस्ट करवाया गया, जहां रिपोर्ट में पांच पुलिसकर्मी पॉजिटिव पाए गए, जिससे हड़कंप मच गया। आनन-फानन में इन पांचों पुलिसकर्मियों को आइसोलेट करने की व्यवस्था कर उन्हें वहां से तत्काल सुरक्षा ड्यूटी से हटाया गया।
बतादें कि अबतक योगी सरकार के कई मंत्रियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। इसमें औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना, विधि एवं न्याय मंत्री ब्रजेश पाठक, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धरम सिंह सैनी, खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग शामिल हैं। इसके अलावां दो मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान की मौत चुकी है।