सोनभद्र से मिर्जापुर आए पीड़ित परिजन, प्रियंका गांधी से मिले

सोनभद्र से मिर्जापुर आए पीड़ित परिजन, प्रियंका गांधी से मिलना चाहते थे लेकिन मिलने नहीं दिया जा रहा था इस पर प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई फिर पुलिस ने उनको प्रियंका गांधी से मिलवाया

सोनभद्र में हुए हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी 24 घण्टे बाद भी जिद पर अड़ीं

सोनभद्र में दस लोगों की हत्या के बाद से वहां धारा 144 लागू है फिर भी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पीडि़त परिवार के लोगों से मिलने जाने की जिद पर अड़ीं है वे 24 घण्टे बाद भी चुनार के गेस्ट हाउस में हैं। वे बिना पीड़ितों के परिजनों से मिले वापस जाने को तैयार नहीं हैं।

उनको को मनाने के लिए शनिवार रात को कमिश्नर मीरजापुर मंडल और वाराणसी मंडल व् एडीजी पुलिस गए । लेकिन बाचचीत वो नाही मानी। इसके बाद वाराणसी से एडीजी ब्रजभूषण और कमिश्नर दीपक अग्रवाल भी गए उनको मानाने की कोशिश की यसकिन वो पीडि़त परिवार के लोगों से मिलने जाने की जिद पर अड़ीं है उनका कहना है की बिना पीडि़त परिवार से मिले वो वापस नहीं जाएँगी

सोनभद्र में हुए हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहीं प्रियंका गांधी हिरासत में 

सोनभद्र में हुए हत्याकांड के मृतकों के परिजनों से मिलने जा रहीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रास्ते में रोका गया. इसके बाद प्रियंका गांधी धरने पर बैठ गई धरने पर बैठने के बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.

न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से जारी वीडियो में प्रियंका गांधी को यह कहते हुए सुना जा सकता है, ‘हां, हम अभी भी नहीं झुकेंगे. हम शांति के साथ पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे. मुझे नहीं पता कि ये लोग कहां ले जा रहे हैं. हम लोग कहीं भी जाने के लिए तैयार हैं.’

ANI UP

@ANINewsUP

 

सामूहिक हत्याकांड के मामले में 29 लोगों को गिरफ्तार किया है और बाकी आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है.