- गर्भवती ब्राह्मण महिला पर हुआ जानलेवा हमला न्याय दिलाने कि बजाय पुलिस ने पीड़ित पर ही दर्ज किया एससी एसटी एक्ट में मुकदमा
- ठाकुर ब्राह्मण वाद में फंस गया ब्राह्मण
- हाईकोर्ट ने निकाय चुनावों को बिना ओबीसी आरक्षण के कराने को कहा योगी बोले आरक्षण के बाद होंगे चुनाव
- नई दिल्ली में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में जानिए क्या बोले पीएम मोदी
- प्रधानमंत्री ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की से बात की
हनुमान चालीसा घोर तांत्रिक
हनुमान चालीसा घोर तांत्रिक किन्तु तंत्र के प्रतिबंधों से मुक्त है। गोस्वामी तुलसीदास जी ने श्री हनुमान चालीसा की रचना उस समय की जिस समय वे अकबर के कारगर में बंद थे। उस समय पूजा करना या कोई उपचार संभव नहीं था। कोई बड़ी रचना भी नही लिखी जा सकती थी। जो भी उपचार करें उसका ही अनुशरण करके आगे सभी लोग लाभान्वित हों इसके लिए कम साधन समय में कोई उपचार हो ऐसा उपाय किया जाय यह सोंचकर उन्होंने तांत्रिक तरीके का प्रयोग किया जिसे साबरी जैसा उपचार कहा जा सकता है। जिस प्रकार साबर मन्त्र घोर तांत्रिक होते हुए भी तांत्रिक प्रतिबंधों अर्थात उत्कीलन, उन्मीलन, न्यास आदि से मुक्त होते हैं। उसी प्रकार श्री हनुमान चालीसा की चौपाइयां और दोहे भी जिसके केवल पथ का ही विधान है। यह बार बार पढ़ कर “जो सत बार पाठ कर कोई । छूटहि बंदि महा सुख होई ” यह कहकर गोस्वामी जी ने सबको संकट से मुक्त होने के लिए सरल उपाय का मार्गदर्शन दिया।
संकट से मुक्त होने का साधना विधान का संकेत इसी चालीसा में ही है।
अनेक प्रकार की समस्याओं के समाधान के लिए भी हनुमान चालीसा के अंदर ही इन्ही चालीस चौपाइयों में ही साधना का तरीका लिखा हुआ है। जैसे किसी भी मन्त्र के अनुष्ठान में तत्संबंधित देवता का ध्यान ही महत्वपूर्ण होता है। मनोकामना और कर्मकाण्ड के अनुसार ही देवता का उग्र शांत आदि स्वरूपों का ध्यान करते हैं स्वयं गोस्वामी जी ने माता सीता के संकट मोचन के लिए श्री राम चरित मानस के सुन्दरकाण्ड के आरम्भ में “अतुलित बलीधामं हेमशैलाभ देहं” का ध्यान किया। उसी प्रकार चालीसा में भी लिखा है कि भयंकर संकट में होने पर पाठ के समय उसी स्वरूप का ध्यान करना चाहिए “संकट कटै मिटै सब पीरा । जो सुमिरै हनुमत बलबीरा” उसी बलबीरा स्वरूप का ध्यान करना चाहिए।
हम इसतरह के लेख राष्ट्र कुण्डलिनी समाचार के माध्यम से आप के लिए लाते रहेंगे। हम क्रमशः आने वाले लेखों के इसका पूरा विवरण देंगे। आप सभी लेखों को पढ़ते रहिये। इसके साथ ही यह लेख अगर आप को पसंद आया हो तो आप इसे अपने और परिचितों तक भी पहुचायें। यह आप को कैसा लगा कमेंट कर बताएं। आप हमारे राष्ट्र कुण्डलिनी समाचार के ट्विटर हैंडल को फॉलो कर ले जिससे लेख आने पर आपको जानकारी मिल जाएगी