आज पूरे देश में मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व राष्ट्रपति प्रधानमंत्री समेत कई नेताओं ने दी बधाई

आज पूरे देश में मनाया जा रहा गणेश चतुर्थी का पर्व मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश का जन्म भादो मास के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी को हुआ था। जिसकी वजह से इस दिन को श्रीगणेश जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है। इसे लोग विनायक चतुर्थी के भी मानते हैं। देश भर में लोग विनायक चतुर्थी को बड़ी धूमधाम से मानते हैं।

आज के दिन लोग गणपति को अपने घरों में लाकर स्थापित करते हैं। लोग गणपति की 10 दिनों तक पूजा करते हैं और उसके बाद चतुर्दशी को बड़ी धूमधाम लोग गणपति का विसर्जन करते हैं। हिंदू धर्म में गणेश जी को सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय माना गया है। गणेश जी को मोदक का भोग लगाया जाता है। प्रसाद में मोदक या लड्डू ही प्रयोग होता है।

गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने लोगों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने ट्वीट कर लिखा गणपति बाप्पा मोरया! ‘गणेश चतुर्थी’ के शुभ अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। यह पर्व भारत के लोगों के अदम्य उत्साह, उमंग और उल्लास का प्रतीक है। मेरी कामना है कि विघ्नहर्ता श्री गणेशजी की कृपा से कोविड-19 की महामारी समाप्त हो तथा सभी देशवासी सुखी और निरोगी जीवन जिएं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों को गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं और हर जगह खुशी और समृद्धि की कामना की है। एक ट्वीट में, प्रधान मंत्री ने कहा, “आप सभी को गणेश चतुर्थी की बहुत-बहुत बधाई। गणपति बाप्पा मोरया! गणेश चतुर्थी के शुभ पर्व पर आप सबको बधाई। भगवान श्री गणेश का आशीर्वाद हमेशा हम पर बना रहे। हर तरफ खुशी और समृद्धि हो।”

गृह मंत्री अमितशाह ने ट्वीट कर लिखा समस्त देशवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट कर लिखा आप सभी को गणेश चतुर्थी के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान गणेश आपके एवं आपके परिवार के स्वास्थ्य एवं समृद्धि में वृद्धि करें।ॐ महागणाधिपतये नमः!

कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी ने लिखा मंगलकर्ता-विघ्नहर्ता के आशीष की आज पूरे देश को आवश्यकता है। आप सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएँ।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ट्वीट कर लिखा मुदा करात्तमोदकं सदा विमुक्तिसाधकं। कलाधरावतंसकं विलासिलोकरक्षकम्।अनायकैकनायकं विनाशितेभदैत्यकं। नताशुभाशुनाशकं नमामि तं विनायकम्।।

भक्तजनों को पावन ‘श्री गणेश चतुर्थी’ की शुभकामनाएं। भगवान विनायक के आशीष से हम सभी अभिसिंचित हों, ऐसी कामना है। कोरोना काल में पूजन घर पर ही करें।