इस बार दो दिन मनाई जाएगी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 और 24 अगस्त दो दिन है। इस लिए यह त्यौहार दो दिन मनाया जायेगा। जन्माष्टमी पंचाग के अनुसार, भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है। इस बार अष्टमी 23 और 24 तारीख दो दिन है। इसलिए कुछ लोग २३ और कुछ लोग २४ को जन्मआष्ट्मी का त्यौहार मनाएंगे। पौराणिक कथाओं के अनुसार श्री कृष्ण का जन्म भाद्रपद मास कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के रोहिणी नक्षत्र में मध्यरात्रि को हुआ था। लोग इस पर्व को बड़ी धूम धाम से मानते है महिलाएं व्रत रखतीं है। अभी से श्री कृष्ण की झांकियां बनने लगी है श्री कृष्ण का जन्म जेल में हुआ था इसलिए हमारे देश के लगभग सभी पुलिस स्टेशनों में बड़ी धूमधाम से जन्मोत्सव का प्रोग्राम मनाया जाता है। इस बार अष्टमी 23 अगस्त 2019 को सुबह 8:09 बजे लगेगी और 24 अगस्त , 2019 को 08:32 बजे समाप्त होगी। लेकिन रोहिणी नक्षत्र 23 अगस्त 2019 को दोपहर 12:55 बजे लगेगा और 25 अगस्त 2019 को रात 12:17 बजे समाप्त होगा।