उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या बढ़कर 64028 हो गई

उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। आज प्रदेश में 6 हजार से अधिक कोरोना के मामले आये जिसके साथ अब प्रदेश में 64 हजार से अधिक मामले हो गए हैं।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के संक्रमित 6,711 नये मामले आए हैं। जिसके साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या बढ़ कर 64,028 हो गई है। उन्होंने कहा कि होम आइसोलेशन में 33,731 लोग हैं।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक 1,36,300 लोग होम आइसोलेशन में रह चुके हैं, जिसमें से 1,02,569 लोग होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर स्वस्थ्य हो चुके हैं। प्रदेश में अब तक 2,16,901 मरीज पूरी तरह से उपचारित हो चुके है, जिसका रिकवरी रेट 76.09 प्रतिशत है। प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में 1,44,360 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 69,17,773 सैम्पलों की जांच की गई है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में सरकारी कार्यालयों एवं महत्वपूर्ण संस्थानों में 64,432 ‘कोविड हेल्प डेस्क’ स्थापित किए जा चुके हैं। इनके माध्यम से 7,27,796 लोगों का लक्षणात्मक चिन्हांकन किया गया है। पूल टेस्ट के अन्तर्गत कल 2290 पूल की जांच की गई, जिसमें 2105 पूल 5-5 सैम्पल के तथा 195 पूल 10-10 सैम्पल की जांच की गई। सीरो सर्वे के माध्यम से सैम्पलों का कार्य पूर्ण हो चुका है। अब मेडिकल काॅलेज में भेजकर सैम्पलों की जांच कराई जाएगी।