उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5447 नए मामले सामने आए सक्रिय मामलों की संख्या 52651 हुई

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 5447 नए मामले सामने आए हैं। जिसके साथ अब प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या बढ़कर 52,651 हो गई है। प्रदेश में अबतक कोरोना के 1,57,879 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिन्हे इलाज के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। जबकि प्रदेश में अबतक 3294 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हो चुकी है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में जो 52,651 कोरोना के एक्टिव मामले हैं,उनमें से 26,270 मरीज होम आइसोलेशन, 2,327 लोग प्राइवेट हॉस्पिटल में व 244 मरीज सेमी पेड फैसिलिटी में तथा इसके अतिरिक्त शेष कोरोना संक्रमित L-1, L-2, L-3 के कोरोना अस्पतालों में हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। कल प्रदेश में 1,22,277 सैंपल्स की जांच की गई है। अब तक प्रदेश में कुल 52,02,557 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में मेडिकल टेस्टिंग को बढ़ाने के निर्देश देते हुए प्रतिदिन 1.50 लाख टेस्ट करने के हेतु आदेशित किया है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जनपद में एंटीजन टेस्ट हो। उन्होंने कहा कि सर्वे टीम जब किसी के घर पर जाए तो परिवार में बीमार व्यक्ति की सूचना टीम को जरूर दें। यह आपके और आपके परिवार के हित में है। इससे समस्या का समाधान शीघ्र होगा।

उत्तर प्रदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने कहा है कि कोविड-19 से बचाव हेतु संबंधित प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सरकारी कार्यालयों में अवकाश पर रहने वाले कर्मियों तथा अस्वस्थ कार्मिकों को छोड़कर कार्यालय में प्रत्येक समय 50% कर्मियों की उपस्थिति रहनी चाहिए। यदि कोई कोरोना संक्रमित व्यक्ति सामने नहीं आना चाहता तो उससे संवाद कर इलाज हेतु प्रोत्साहित करें। इससे आगे संक्रमण फैलने की सम्भावना कम हो जाएगी। प्रदेश के कन्टेनमेंट जोन में 82,16,892 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पॉजिटिव लोगों की संख्या 38,926 तथा इन्टीट्यूशल क्वारंटीन किए गए लोगों की संख्या 31,959 है।