उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,069 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश में कोरोना के जितने मामले सामने आ रहे हैं उससे कहीं अधिक मरीज एक दिन में ठीक हो रहे हैं। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,069 नए मामले सामने आए जबकि कोरोना से 24 घंटों में 5,711 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए हैं। उन्होंने बताया कि अब प्रदेश में एक्टिव केस की कुल 52,160, मामले है। जबकि कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 3,36,981हो गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल रिकवरी 85.34 प्रतिशत है।

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में होम आइसोलेशन में 25,399 लोग हैं। निजी चिकित्सालयों में 3,647 लोग तथा सेमी पेड एल-1 प्लस में 108 लोग इलाज करा रहे हैं। प्रदेश के 1,25,065 क्षेत्रों में 3,90,012 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,54,78,965 घरों के 12,64,06,807 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है।

प्रदेश में कोविड-19 टेस्टिंग का कार्य तेजी से किया जा रहा है। प्रदेश में कल, एक दिन में अब तक का सर्वाधिक कुल 1,60,717 सैम्पलों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक कुल 99,37,675 सैम्पलों की जांच की गई है।

गृह सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि प्रदेश के 18,109 कन्टेनमेंट जोन के 1,199 थानान्तर्गत, 12,98,670 मकानों के 72,26,285 लोगों को चिन्हित किया गया है। इन कन्टेनमेंट जोन में कोरोना पाॅजिटिव लोगों की संख्या 47,956 है। प्रदेश में कन्टेनमेंट जोन की संख्या में कमी आई है।