उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए

उत्तर प्रदेश के अमित मोहन प्रसाद (अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य) ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 5423 नए मामले सामने आए हैं। एक्टिव केसों की कुल संख्या 49242, पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोग 1,35,613 हैं। इस प्रकार रिकवरी का प्रतिशत बढ़कर 72.21 हो गया है। अभी तक कुल 2926 लोगों की मौत हुई है।

अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि कल प्रदेश में 1,30,445 सैंपल्स की जांच की गई है। यह एक दिन में अब तक किसी भी प्रदेश द्वारा किए सबसे ज्यादा टेस्ट हैं। अब तक प्रदेश में कुल 45,51,619 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि कल 5 सैंपल के 2139 पूल लगाए गए जिसमें से 294 में पॉजिटिविटी पाई गई और 10 सैंपल के 273 पूल लगाए गए जिसमें से 31 में पॉजिटिविटी पाई गई। उन्होंने कहा कि अब तक प्रदेश में 62,744 कोविड हेल्प डेस्क बनाए जा चुके हैं, जिनकी सहायता से अब तक 6,72,275 लक्षणात्मक लोगों की पहचान की जा चुकी है।

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि मुख्यमंत्री जी ने आदेश दिया है कि सभी जिलाधिकारी दिन में 2 बार अपने जिले की टीम के साथ बैठक करेंगे, CMO के साथ बैठक करेंगे। सुबह की बैठक अस्पताल में एवं शाम की बैठक इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कंटेनमेंट जोन की संख्या अब 14453 हो गई है। जिनमें 13,45,000 मकान चिन्हित हैं, लगभग 78 लाख लोग इन कंटेनमेंट जोन में रह रहे हैं।