उद्धव ठाकरे ने कहा महाराष्‍ट्र में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ेगा

महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज कहा कि राज्‍य में लॉकडाउन 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्‍होंने आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में लॉकडाउन बढ़ाने को कहा था। मुख्‍यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मजबूती के साथ राज्‍य के लोगों के साथ खड़े हैं। पंजाब और ओडिशा के बाद महाराष्ट्र ऐसा आदेश जारी करने वाला तीसरा राज्य बन गया है. उद्धव ठाकरे ने कहा लॉकडाउन पर अगला निर्णय 30 अप्रैल के बाद ही लिया जाएगा.

उद्धव ठाकरे ने कहा कि पूरे महाराष्‍ट्र में कोरोना संक्रमण के लिए कम से कम 33 हजार लोगों की जांच की गई है। मुम्‍बई में 19 हजार व्‍यक्तियों की जांच की गई है।