किसान यूनियन ने उठाई आँगनवाड़ी केंद्र व विद्यालयों में अतिरिक्त कक्ष निर्माण मे धांधली की जाँच की माँग

मानबहादुर सिंह की रिपोर्ट : रामसनेहीघाट बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन नेता मंशाराम यादव तहसील समाधान दिवस लिखित प्रार्थना पत्र देकर ग्रामसभा काशीपुर भेंदुवा बहरेला खुशेहटी बबुरी गाँव सहादतगंज ग्राम सभा लालपुर राजपुर कोटवासडक के भ्रष्टाचारी प्रधान पति आयोध्या प्रसाद मौर्य तथा उल्लेखनीय गाँवों के प्रधान व सरकारी तंत्र द्धारा मानक बिहीन निर्माण कार्य कराकर सरकारी धन का बन्दर बाँट कर हडपे जाने की है।

किसान नेता श्री यादव ने प्रार्थना पत्र मे र्दशाया कि उपरोक्त ग्रामों में मानक विहीन निर्माण कार्य करने की शिकायत उनके द्धारा की गई थी लेकिन जाँच र्कताओ ने अपनी जेबें गरम कर छूठी आख्या लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया है।

उन्होंने बताया कि आँगनवाड़ी व अतिरिक्त कक्षों के नीव की चौडाई. तीन ईटों का सरकारी मानक तय है लेकिन भ्रटाचारीयों ने सिर्फ दो ईटों से ही कार्य सुरू किया गया है वह भी पीला ईटों से उन्होंने बताया कि मानक.के विपरीत बालू का प्रयोग ज्यादा मात्र में किया है। यादव ने कहा कि भ्रष्टाचार मे डूबे जाँच करने वाले र्कमचारियों के खिलाफ कार्यवाई तथा पूर्व ज्ञापन की शिकायतों का निस्तारण 1फरवरी तक ना होने पर 3फरवरी से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन किया जायेगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी समबन्धित विभाग की होगी।