कोठी थाना क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का खुलासा कब?

कोठी पुलिस छोटे-मोटे गुड वर्क को दिखाकर पुलिस अधीक्षक के साथ कर रही है धोखा

श्रवण चौहान की रिपोर्ट : बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरियों का अभी भी कोठी थाना पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है. जिसको लेकर लोग तरह-तरह के सवाल खड़े कर रहे हैं आपको बताते चलें की कोठी थाना क्षेत्र में बहुत ऐसी चोरियों को चोरों ने अंजाम दिया है जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
जिनका खुलासा भी पुलिस नहीं कर पाई है। कोठी थाना क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का खुलासा कब ?

प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल ही में 20 मील चौराहे पर दो दुकानों में चोरों ने सेंधमारी कर एक दुकान से लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया तो वहीं दूसरी दुकान में चोरों ने चोरी की असफल कोशिश की इसी दौरान 20 मील चौराहे पर सड़क के किनारे खड़ा थ्रेसर को चोरों ने चोरी कर अपना हुनर दिखाया जिसका अभी तक कोठी थाना पुलिस पता नहीं लगा सकी है।

वही इसी हल्का में रामफेर फिरोजाबाद के घर पर रखा करीब 50 किलो मेंथा का तेल और जेवरात व नकदी पर चोरों ने हुनर दिखाते हुए पुलिस को खुला चैलेंज दिया जिसका अभी भी कोठी थाना पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है वहीं कोठी थाना से चंद कदमों की दूरी पर सरोज सोनी पुत्र सुशील सोनी के घर से चोरों ने दरवाजे का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपए चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसका कोठी थाना पुलिस खुलासा ही नहीं कर पाई तो वही हाल ही में बिरापुर में भी चोरों ने अपना हुनर दिखाते हुए नगदी व जेवरात पर अपना हाथ साफ किया जो अभी भी बंद बस्ते में ये पूरे मामले पडे हुआ है।

जिनका खुलासा आज तक नहीं हुआ ऐसी दर्जनों चोरियां हैं जिनका कोठी थाना पुलिस अभी भी खुलासा नहीं कर पाई है ऐसे में यह पूरी घटनाएं क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई हैं तो वही लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं खैर यह देखना काफी दिलचस्प होगा कि थाना प्रभारी संतोष कुमार इन चोरी की घटनाओं को कितनी जल्दी खुलासा करते हुए चोरों को जेल भेजने का काम करते हैं

दर्जनों चोरियों का नहीं किया गया मुकदमा दर्ज :-

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र में दर्जनों चोरी की घटनाओं को चोरों ने अंजाम दिया लेकिन कोठी थाना पुलिस की तरफ से अधिकतर मामलों में मुकदमा भी पंजीकृत नहीं किया गया ऐसे में यह भी पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठ रहा है कि पुलिस कोठी थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध की ग्राफ को छुपाना चाहती है लेकिन क्या ये लोगों के साथ सही हो रहा है यह भी बड़ा सवाल है। सवाल यह है कि कोठी थाना क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरी की घटनाओं का खुलासा कब ?

पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी से ग्रामीणों को है उम्मीद की जल्द होगा चोरी का खुलासा:-

आपको बताते चलें कि जब हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने क्षेत्र की जनता से इन चोरियों के बारे में जानकारी लेने के लिए पहुंचे तो यह बातें सामने आई कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक अरविंद चतुर्वेदी अब नए नए आए हैं उनसे यह उम्मीद लगाई जा सकती है कि क्षेत्र में हुई दर्जनों चोरियों का खुलासा होगा खैर ये भी देखना काफी दिलचस्प होगा कि बाराबंकी के पुलिस अधीक्षक कितनी जल्दी थाना प्रभारी को निर्देशित करते हुए इन चोरियों का खुलासा करने का आश्वासन देते हैं