कोरोना के देश में कुल 21393 मामले बीते 24 घंटे में 1409 केस आए

देश में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना के देश में कुल 21393 मामले बीते 24 घंटे में 1409 केस आए .स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पिछले 24 घंटों में 1409 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। जबकि बीते 24 घंटों में 27 लोगों की मौत हुई है।कोरोना के बीते 24 घंटे में 1334 केस आए 27 की हुई मौत . जिससे अब कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 21393 हो गई जबकि अबतक पूरे देश में कोरोना से 681 लोगों की मृत्यु हुई है। उन्होंने कहा कि बीते 24 घंटों में 380 लोग स्वस्थ्य हुए जिससे अबतक 4257 लोग ठीक हो चुके है जिन्हे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

कोरोना के देश में कुल 21393 मामले बीते 24 घंटे में 1409 केस आए . स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि बीते 14 दिनों में 23 राज्यों और संघशासित प्रदेशों के 78 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है इसके अलावां बीते 28 दिनों में करीब 12 जिले ऐसे रहे हैं जहां कोरोना का कोई फ्रेश केस सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि कोविड योद्धाओं का सहयोग लेना है, वे आदर व सम्मान के पात्र हैं मेडिकल स्टाफ से हिंसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में आईसीएमआर के प्रवक्ता ने कहा कि 23 मार्च तक हमने देशभर में महज 14,915 टेस्ट किए थे और अब 22 अप्रैल तक हमने 5 लाख से ज्यादा टेस्ट कर लिए हैं। हालांकि यह पर्याप्त नहीं है और हमें देश में रैंप टेस्टिंग की जरूरत है। टेस्टिंग की क्षमता बढ़ाने की कोशिश हो रही है। 30 दिन में टेस्टिंग 33 गुना बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हर दिन सीख रहे हैं, अपनी रणनीति बदल रहे हैं।

आईसीएमआर के प्रवक्ता ने कहा कि कोविड 19 अस्पतालों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी की जारही है। अबतक कुल 3,777 कोविड अस्पताल तैयार हैं। जबकि कुल 1,94,026 आइसोलेशन बेड और 24,644 आईसीयू बेड तैयार तैयार किये जा चुके हैं।

गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि देश में लॉकडाउन अबतक संतोषजनक है। देश में ग्रामीण क्षेत्रों में अर्थव्यवस्था की गति बनाए रखने के लिए कृषि कार्यों की अनुमति दी है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों की बैक साइड अटेंडेंट और देखभाल सेवाओं को प्रतिबंधों से छूट दी गई है। इसके अलावा प्रीपेड मोबाइल की रिचार्ज सेवाओं, शहरी क्षेत्रों में स्थित खाद्य प्रसंस्करण उद्योग जैसे मिल्क प्रोसेसिंग यूनिट, ब्रेड फैक्ट्री, आटा मिलों को छूट प्राप्त है। गृह मंत्रालय ने राज्यों से कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों को पर्याप्त सुरक्षा दी जाए।

संक्रमण के कुल मामलों में से 77 लोग विदेशी हैं। मंगलवार शाम से कुल 37 लोगों की मौत हुई है जिनमें से 19 लोगों की मौत महाराष्ट्र में, 13 की गुजरात में, तीन की पश्चिम बंगाल में तथा तमिलनाडु और झारखंड में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।

संक्रमण के कारण देश में कुल 681 लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आज सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में संक्रमण के सर्वाधिक 5,652 मामले महाराष्ट्र में, 2,407 मामले गुजरात में, 2,248 मामले दिल्ली में, 1,890 मामले राजस्थान में, 1,629 मामले तमिलनाडु में और 1,592 मामले मध्य प्रदेश में हैं।