कोरोना के 4067 मामले 291 हुए ठीक 109 की मौत

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने आज संवाददाता सम्मेलन करते हुए बताया कि देश में कोविड-19 के मामले बढ़कर 4067 हो गए और वहीं इससे अब तक 109 लोगों की जान जा चुकी है। जबकि 291 लोग वे हैं, जिन्हें या तो इलाज के बाद छुट्टी मिल चुकी है या दूसरे देश जा चुके हैं। देश में कल से लेकर आज तक कोरोना वायरस के 693 नए मामले सामने आए हैं। जबकि देश में कल से लेकर आज तक कोरोना वायरस से संक्रमित 13 लोगों की मौत हुई है।

सचिव ने बताया कि देश के 4067 मामलों में से 1445 मामले तब्लीगी जमात से जुड़े हुए है। भारत में जितने भी लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं, उनमें से 76 फीसदी मरीज पुरुष हैं और 24 फीसदी महिलाएं हैं। उन्होंने बताया कि जिन लोगों की मौत हुई है उनमें 63 प्रतिशत मौतें उनकी हुईं जो कि 60 साल से ऊपर हैं। 30 प्रतिशत 40 से 60 और 7 प्रतिशत 40 साल से कम हैं।

बतादें कि महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 748 लोगों में कोरोना संक्रमण है, जबकि 45 मरीजों की मौत हो चुकी है. अकेले मुंबई शहर में कोरोना का सबसे ज्याजा खौफ देखा जा रहा है, जहां मरीजों की संख्या 458 हो चुकी है, जबकि 30 मरीज की जान जा चुकी है.

सचिव ने बताया कि राज्यों के लिए केंद्र की तरफ से 1100 करोड़ रुपये जारी किए जा चुके हैं। इसके अलावा आज 3000 करोड़ रुपये और भेजा जा रहे हैं उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल से घरेलू यात्रा के लिए गोएअर ने टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के टिकट की बुकिंग 30 अप्रैल के बाद के लिए उपलब्ध है।

सचिव ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान, अब तक पूरे भारत में 16.94 लाख मीट्रिक टन खाद्यान्न पहुंचाया गया है। 13 राज्यों में, 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और आठ राज्यों में, 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल आवंटित किया गया है।