कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या के सक्रिय मामलों का 3.5 गुना हुई

भारत में कोविड-19 संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या आज इसके सक्रिय मामलों के 3.5 गुना से अधिक हो गई है। पिछले कई दिनों से इस बीमारी से एक ही दिन में ठीक होने वाले मरीजों का आंकड़ा 60,000 से अधिक रहा है। पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 63,173 मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से अब तक कुल 24,67,758 लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं। ठीक होने की इस रफ्तार का इस बीमारी से ठीक होने वाले मरीजों की प्रतिशतता और इसके सक्रिय मामलों की प्रतिशतता के बीच का अंतर बढ़ाने में अहम योगदान रहा है।

भारत में कोविड-19 बीमारी के सक्रिय मामलों (7,07,267) से 17,60,489 अधिक लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही, भारत में कोविड-19 रोगियों में स्वस्थ होने की दर बढ़कर आज 76%(76.30%)को पार कर गई है।

भारत में संक्रमितों के ठीक होने की इस बड़ी संख्या से देश पर वास्तविक केसलोड कम हुआ यानी इसके सक्रिय मामलों में और कमी आई है। वर्तमान में यह कुल संक्रमित मामलों का केवल 21.87% है।

भारत प्रतिदिन 10 लाख कोविड जांच की क्षमता प्राप्‍त करने के लिए अपने बुनियादी ढाँचे में लगातार विस्‍तार कर रहा है। देश में अबतक कुल कोविड जांच 3,76,51,512 पर पहुंच गई है जिसमें से 8,23,992 जांच पिछले 24 घंटे में की गई हैं। लगातार व्‍यापक स्‍तर पर की जा रही ऐसी जांच से शुरुआती स्‍तर पर ही संक्रमण का पता लगाने में मदद मिल रही है जिससे संक्रमित लोगों को तत्‍काल उपचार के लिए अस्‍पतालों या घरों में पृथक रखने की व्‍यवस्‍था करने में आसानी हो रही है। इससे मृत्‍यु दर को भी कम बनाए रखने में मदद मिल रही है।