गलवान घाटी में हिंसक झड़प के बाद भारतीय नौ सेना ने दक्षिण चीन सागर में तैनात किये अपने युद्धपोत चीन को लगी मिर्ची

पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारतीय नौसेना ने बड़ा कदम उठाया है। नौ सेना ने दक्षिण चीन सागर में अपने युद्धपोत तैनात कर दिए हैं। हालांकि चीनी सेना इसका लगातार विरोध कर रही है।

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताविक भारत और चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प हुई थी जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे। जिसके बाद भारत ने दक्षिण चीन सागर में एक युद्धपोत तैनात किया है। इस युद्धपोत को उस इलाके में तैनात किया गया है, जहां पीपल्स लिबरेशन आर्मी किसी भी अन्य ताकत का विरोध करती है और यहां के बड़े जल क्षेत्र पर अपना दावा करती है।

भारत और चीन के बीच चल रही वार्ता में चीन ने भारत के इस कदम का विरोध जताया है।