चितंबरम गिरफ्तार आज सीबीआई अदालत में पेश कर मांगेगी रिमांड

सीबीआई और ED की टीमों ने मिलकर कल रात को पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया को फायदा पहुंचने के मामले में ड्रामा के बीच गिरफ्तार कर लिया. कल रात में खूब ड्रामा हुआ कल चितंबरम के वकीलों ने सुप्रीमकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दी लेकिन बड़ी वकीलों दी फौज होने के बाद भी वंहा पर मामला नहीं सुना गया फिर लगभग २७ घंटे गायब रहने के बाद चितंबरम अचानक कांग्रेस दफ्तर पहुंचे वंहा प्रेस कांफ्रेंस की और अपने आप को निर्दोष बताया और कहा की आईएनएक्स मीडिया केस में उनके ऊपर कोई आरोप नही लगा है, उन्होंने ने कहा कि पिछले 24 घंटे में हमारे बारे में गलत भ्रम फैलाया गया है। उन्होंने कहा की इस मामले में मेरे परिवार के किसी भी सदस्य के खिलाफ चार्जशीट नहीं है। उन्होंने कहा की यदि मुझे आजादी और जिंदगी में से एक को चुनना हो तो मै आजादी को चुनूंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। के बाद चितंबरम घर निकल गए और सीबीआई की टीम उनको ढूढ़ती रह गई। चितंबरम के घर पहुंचने के कुछ देर बाद सीबीआई की टीम भी उनके घर पर पहुंची लेकिन गेट बंद था गेट न खुलने पर सीबीआई के अधिकारी दिवार फांद कर उनके घर पहुंचे और उनको गिरफ्तार कर के सीबीआई मुख्यालय ले गये. बतादें की यह एक संयोग है की सोहराब्बुद्दीन इनकाउंटर मामले में जब अमितशाह जेल गए तो चितंबरम गृह मंत्री थे। लेकिन बाद में अमित शाह उस मामले मे बरी होगये और अब वो गृह मंत्री हैं और चितंबरम जेल जाने वाले हैं उस समय जो बीजेपी कहती थी वही अब कांग्रेस कह रही है की यह बदले की भावना से की गई कार्यवाही है। यह भी अजब बात है की चितंबरम ने जिस गेस्ट हॉउस मे रत काटी उसके उद्घटान के वो गेस्ट थे।

बतादें की सीबीआई चिदंबरम को आज सीबीआई की बिशेष अदालत में पेश करेगी उनकी रिमांड की मांग करेगी.