जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने थल सेनाध्यक्ष का पद सँभालते ही दी पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत का कार्यकाल समामप्त होने के बाद जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने मंगलवार को 28वें सेना प्रमुख का पदभार संभाला. वहीँ जनरल विपिन रावत को भारत का पहला चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) नियुक्त किया गया वे आज CDS का पदभार संभालेंगे. पद संभालने के बाद सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने पाकिस्तान को कड़ी चेतावनी दी उन्होंने कहा कि अगर पड़ोसी देश राज्य प्रायोजित आतंकवाद को नहीं रोकता है तो इस स्थिति में भारत के पास आतंक के स्रोत पर हमला करने का अधिकार है. उन्होंने कहा की अगर पाकिस्तान अपने यंहा से आतंकी कैम्प चला कर आतंकियों को हमारे यंहा भेजता है तो हम सर्जिकल स्ट्राइक के जरिये उन कैंपों को नष्ट कर देंगे।