जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग अलग किया गया

नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर से धरा ३७० को हटा दिया है और जम्मू कश्मीर के पुनर्गठन विधेयक भी पेश किया है. जिसके तहत जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को अलग अलग कर दिया गया है. लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया . अमित शाह ने कहा कि लद्दाख के लोगों की लंबे समय से मांग रही है कि लद्दाख को केंद्र शासित राज्य का दर्ज दिया जाए, ताकि यहां रहने वाले लोग अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकें. रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर को अलग से केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा दिया गया है. जम्मू-कश्मीर राज्य में विधानसभा होगी.