जम्मू-कश्मीर में लोगों को 2 से तीन महीने में मिलेंगी 50 हजार नौकरियांः सत्यपाल मलिक

जम्मू कश्मीर के गवर्नर सत्यपाल मलिक ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा की सरकाज ने जो फैसला किया है वो यंहा की बेहतरी के लिए किया का इस फैसले से जम्मू कश्मीर और लद्दाख के लोगो का भला होगा। यंहा पर विकास होगा जिससे लोगों के जीवन सत्तर में सुधर होगा। यंहा इनवेस्टमेंट नहीं हो रहा था जिससे विकास में जम्मू कश्मीर पीछे छूट गया था अब इनवेस्टमेंट आएगा उद्योग लगेगें जिससे नौकरिया बढ़ेगी लोगों को काम मिलेगा। हम यंहा पर इतना काम करेंगे की लोग यंहा का उदाहणन देंगे। लोग हमारे काम को देखकर खुश होंगे। उन्होंने कहा की अभीतक हमारा फोकस कानून व्यवस्था पर था हमारी कोशिश थी की कोई भी जानमाल को नुकसान हो और इसमें हम सफल रहे। अभी तक कोई भी ऐसी घटना नहीं हुई है। अगर कंही पर कुछ थोड़ा बहुत बल प्रयोग हुआ है तो यह सामान्य घटना है। कि अगले 2 से तीन महीने में 50 हजार से अधिक युवाओं को नौकरी दी जाएगी. केंद्र सरकार इस पर काम कर रही है.

उन्होंने कहा कि बहुत शोर मचा रहे है की फोन बंद है लेकिन यह कोई पहला मौका नहीं है जब मोबाइल फोन बंद किया गया है. सभी लोगों की बेहतरी के लिए ये कदम उठाये गए हैं उन्होंने ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में फोन और इंटरनेट का इस्तेमाल हम लोंगो से आतंकवादी और पाकिस्तानी क्र रहे थे। इंटरनेट जम्मू कश्मीर में लोगों को गोलबंद करने और लोगों की भावनाएं भड़काने का साधन बन गया था.इसका इस्तेमाल हमारे खिलाफ किया जा रहा था इसलिए हमने इसे रोक दिया थाअब इंटरनेट सेवाएं धीरे-धीरे बहाल कर दी जाएगी. उन्होंने कहा की ये सेवाएं कई जगहों पर चालू क्र दी गई हैं। हमनें पंचायत चुनाव शांति पूर्वक कराया उन्होंने कहा कि क्रॉस बॉर्डर फायरिंग में आज तक 40 हाजर लोग मारे गए हैं. और अब लोग झूठे आरोप लगा रहे हैं। लोग कह रहेहै की अस्पतालों में दवाइयों की कमी है लेकिन मई लगातार अस्पतालों का दौरा कर रहा हु किसी अस्पताल में दवक की कमी नहीं है। उन्होंने कहा किसी की मौत की खबर नहीं छुपाई गई है. यह आरोप गलत है। उन्होंने कहा की 3 हजार प्राइमरी स्कूल और 1 हजार हाई स्कूल खोल दिये गए हैं. पब्लिक ट्रांस्पोर्ट चालू हैं 95 में से 45 टेलिफोन एक्सचेंज सुरु चुके हैं. जम्मू में सभी 10 जिलों में फोन खोले गए. लद्दाख के दो जिलों में भी फोन खोले गए.