जामिया-राजघाट मार्च: युवक ने हवा में लहराई पिस्तौल किया फायर, एक घायल

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर (NRC) के विरोध में के विरोध में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से राजघाट तक निकाले जा रहे मार्च में आज दोपहर एक शख्स ने गोली चला दी। जिससे एक छात्र घायल हो गया. घायल छात्र जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी में मास कम्युनिकेशन का छात्र है.

पुलिस ने हमला करने वाले युवक को हिरासत में ले लिया। हमला करने वाले युवक अपना नाम गोपाल बता रहा है। वह उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा का रहने वाला है। युवक गोली चलाते समय फेसबुक पर लाइव था। वो लगातार कह रहा था कि तुम्हे आजादी ये लो मै तुम्हे आजादी देता हूँ।

डीसीपी चिन्मय बिश्वाल ने कहा, ‘युवक ने खुले में पहले पिस्तौल लहराई। उसके बाद गोली चला दी, वीडियो हमारे पास है। युवक को मौके पर ही दबोच लिया गया। उससे पूछताछ की जा रही है।’ बतादें कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में गोली चलाने वाले से पूछताछ की जा रही है। घटना के समय वहां बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और कई मीडिया समूह के लोग मौजूद थे।