ट्रंप के बयान पर कांग्रेस का संसद में हंगामा, विदेश मंत्री ने दिया जबाब

राज्यसभा में कश्मीर पर ट्रंप के बयान को लेकर कांग्रेस के आनंद शर्मा ने इस मुद्दे पर जबाब माँगा कांग्रेस के सांसदों ने कहा की मोदी के भारत का सरझुकाया है . इस पर विदेश मंत्री जयशंकर ने सदन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप से मध्यस्थता की कोई अपील नहीं की है. उन्होंने कहा कि भारत ने हमेशा कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर सिर्फ द्विपक्षीय बातचीत होगी और तीसरे देश को हम स्वीकार नही करेंगे . पाकिस्तान के साथ वार्ता आतंकवाद के खत्म होने के बाद ही होगी

ट्रंप के बयान पर मचा है बवाल

डोनाल्ड ट्रंप प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले, ‘’मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दो हफ्ते पहले मिला था और हमने इस मुद्दे पर बात की थी. उन्होंने मुझसे पूछा था कि क्या आप मध्यस्थता करेंगे. मैंने कहा किस पर तो उन्होंने (मोदी) कहा कि कश्मीर. उन्होंने (मोदी) कहा कि बहुत वर्षों से ये विवाद चल रहा है. वो (पाकिस्तान) मुद्दों का हल चाहते हैं और आप भी इसका हल चाहते हैं. मैंने कहा कि मुझे इस मुद्दे में मध्यस्थता करके खुशी होगी.’