डोनाल्ड ट्रंप के सामने बोले PM मोदी भारत-पाकिस्तान के मसले द्वीपक्षीय

फ्रांस में हो रहे G7 Summit में पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिले. नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत और अमेरिका दोनों ही देश लोगों की भलाई का काम क्र रहे हैं। हम दोनों इस बात को लेकर चर्चा करते रहते हैं की किस तरह से लोगों का विकास की जा सकता है भारत और अमेरिका दोनों देश कई क्षेत्रों में आगे बढ़ रहे हैं, मोदी ने अमेरिका में रह रहे भारतियों के साथ ट्रम्प प्रशासन के अच्छे व्यौहार के लिए उनको धन्यवाद दिया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान दोनों देशो को गरीबी और अशिक्षा के खिलाफ लड़ना है, यह बात हमने इमरान खान को पीएम बनते ही बता दिया था। पीएम मोदी ने कहा कि भारत और पाकिस्तान जो पहले एक ही देश था अब दो देश हैं दोनों के बीच जो भी बिषय हैं वो सारे विषय द्विपक्षीय हैं इसलिए हम उन विषयों को हल करने के लिए किसी तीसरे देश को कष्ट नहीं देंगे। हम दोनों देश मिलजुलकर अपनी समस्याओं का समाधान करेंगे. ट्रंप ने पहले तो कश्मीर पर मध्यस्तता की बात को नकारा और कहा की वह भारत और पाकिस्तान का द्वी पक्षीय मसला है और उसका बाद उन्होंने अपने प्रशासन की उपलब्धियां पीएम मोदी को बताया. उन्होंने हम भारत के साथ बड़ी मात्रा में व्यापार कर रहे हैं. पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दोनों ही नेता मुलाकात के दौरान बहुत ही दोस्ताना अंदाज़ में दिखे दोनों हसते हुए नजर आये।

बतादें कि पिछले दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था की मोदी ने उनसे कश्मीर में मध्यस्तता के लिए कहा है जिसके बाद बहुत बवाल हुआ। भारत के विदेश मंत्रालय ने इसे बेबुनियाद बताया था जिसके बाद अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने सफाई दी थी। की कश्मीर का मसला भारत और कश्मीर का द्विपक्षीय मसला है .