तेजस्विन शंकर ने हाई जंप में जीता कांस्य पदक पीएम मोदी समेत इन नेताओं ने दी बधाई

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के हाई जंप में इतिहास रचते हुए कांस्य पदक अपने नाम कर लिया। ऊंची कूद में तेजस्विन शंकर का कांस्य पदक राष्ट्रमंडल खेल, 2022 में ट्रैक और फील्ड में भारत का पहला पदक है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने ऊंची कूद में भारत का पहला पदक जीतने पर तेजस्विन शंकर को बधाई दी है।

हाई जंप में कांस्य जीतने वाले तेजस्विन शंकर ने कहा कि पदक के साथ यहां बैठकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, यह दुनिया में सबसे अच्छा अनुभव है। जब राष्ट्रगान हो रहा था तो मैं अपने आंसू रोक नहीं पा रहा था क्योंकि मैं सिर्फ अपने झंडे पर ध्यान केंद्रित कर रहा था। यह एक बहुत अच्छा एहसास था।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “तेजस्विन शंकर ने इतिहास रचा है। उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों में ऊंची कूद स्पर्धा में हमारा पहला पदक जीता। उन्हें कांस्य पदक जीतने पर बधाई। उनके प्रयासों पर गर्व है। उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। वे सफलता प्राप्त करते रहें।”