दरियाबाद में बनेगा एक किमी लंबा ओवरब्रिज स्थानीय लोगों में ख़ुशी की लहर

बाराबंकी। तहसील रामसनेहीघाट से दरियाबाद जाने वाले मार्ग पर दरियाबाद के निकट एक किमी. से अधिक लंबा रेलवे ओवरब्रिज बनने को मंजूरी मिल गई है। मुख्यमंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है। जल्द ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। इस ओवरब्रिज के निर्माण में करीब 76 करोड़ 59 लाख रुपये खर्च होंगे। घोषणा होने के बाद से क्षेत्र में खुशी की लहर है।

रामसनेहीघाट से दरियाबाद जाने वाली सड़क पर मथुरानगर के पास रेलवे क्रॉसिंग पड़ती है। इस सड़क से रामनगर, सिरौलीगौसपुर, हैदरगढ़ तहसीलें तो जुड़ती ही हैं। साथ ही सड़क के दोनों ओर 100 से अधिक गांवों के लोग रोजाना सफर करते हैं। करीब 15 हजार लोगों का रोजाना आवागमन होता है। 24 घंटे में इस रेलवे लाइन से मालगाड़ी मिलाकर करीब 70 ट्रेनें गुजरती है।