देश में कोरोना के कुल 33050 मामले

देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 1718 लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना के कुल 33050 मामले हो गए। इनमें से 8324 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। पिछले 24 घंटे में 630 रोगी ठीक हुए। लव अग्रवाल ने बताया देश में कोविड रिकवरी रेट करीब 25.19 फीसदी हो गया है जो बेहद उत्साहजनक है। उन्होंने यह भी बताया कि कोविड-19 के मामले दोगुने होने की दर अब 11 दिन हो गया है। पिछले 24 घंटे में 58,686 लोगों का टेस्ट हुआ।

देश में कोरोना के कुल 33050 मामलेस्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि सभी राज्यों से ग़ैर-कोविड मरीज़ों का ध्यान रखने काआग्रह किया; 9 अप्रैल को रक्तदान के लिए दिशा-निर्देश जारी किए थे; गृह मंत्रालय ने 15 अप्रैल के आदेश में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं चालू रखने को कहा था। ग़ैर कोविड अस्पताल में कोविड मरीज़ मिलने पर दिशा-निर्देश जारी; किसी को भी आवश्यक चिकित्सीय सुविधा के लिए इंकार नहीं किया जाए। उन्होंने कहा कि अभी तक कोई दवा नहीं जो इस बीमारी का सटीक इलाज कर सके; वैक्सीन का विकसित होना एक लंबी प्रक्रिया; संक्रमण की रोकथाम के उपायों पर ध्यान देना ज़रूरी है।

लव अग्रवाल ने बताया कि अब तक हुई मौतों का विश्लेषण करने पर यह देखा गया है कि मृत्यु दर 3.2% है, जिनमें से 65% पुरुष हैं और 35% महिलाएं हैं। उम्र के अनुसार देखते हुए, 45 साल से कम उम्र के लोगों के लिए यह 14% है; 45 – 60 वर्ष की आयु वर्ग के लिए 34.8%; 60 वर्ष से ज्यादा की उम्र वाले 51.2% की श्रेणी में आते हैं, जबकि इसमें 60-75 वर्ष के आयु वर्ग के 42% लोग हैं, 75 वर्ष से ज्यादा उम्र के 9.2% लोग हैं और सह-रुग्णता वाले लोग 78% लोग हैं।

देश में कोरोना के कुल 33050 मामले लव अग्रवाल ने बताया कि जिन प्रदेशों में कोरोना मामले के दोगुने होने की दर 11 दिन से 20 दिनों के बीच है उनमें दिल्ली, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु और पंजाब शामिल हैं। कर्नाटक, लद्दाख, हरियाणा, उत्तराखंड और केरल में मामलों के दोगुने होने की दर 20 दिन से 40 दिन के बीच है। असम, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों/ केंद्र शासित प्रदेशों में मामलों के दोगुने होने की दर 40 दिनों से ज्यादा है।