देश में कोरोना के मामले 10 लाख पार अबतक 25602 लोगों की हो चुकी मौत

स्‍वास्‍थ्‍य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोविड-19 के कुल 34956 नये मामले सामने आये हैं। भारत में इस महामारी के फैलने के बाद एक दिन में संक्रमितों की यह सबसे बड़ी संख्‍या है। पिछले 24 घंटों में इस वायरस से संक्रमित लोगों का आंकड़ा दस लाख के पार पहुंच चुका है। पिछले 24 घंटे में 687 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही पूरे देश में अब तक कुल 25602 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है।

देश में कोरोना वायरस से स्‍वस्‍थ होने वालों की कुल संख्‍या 635757 हो गई है। स्‍वस्‍थ होने की दर 63.33 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 22942 लोग स्‍वस्‍थ‍ हो चुके हैं। देश भर में कोविड-19 के मरीजों की वास्तविक संख्या आज की तारीख में केवल 3,42,756 है। इस बीमारी से संक्रमित कुल लोगों में से अब तक 6.35 लाख (63.33%) से अधिक लोग उपचार के बाद स्वस्थ हो चुके हैं।

1.35अरब लोगों के साथ दुनिया की दूसरा सबसे अधिक आबादी वाले देशभारत में प्रति दस लाख की आबादी पर कोविड संक्रमण के 727.4 मामले हैं। वैश्विक स्तर परभारत में प्रति दस लाख की जनसंख्या पर कोविड संक्रमण के मामले कुछ यूरोपीय देशों की तुलना में चौथाई से 8वें हिस्से तक कम है।

आईसीएमआर के मुताविक पिछले 24 घंटे में तीन लाख 33 हजार 228 नमूनों की जांच की गई। ये अब तक की सबसे अधिक जांच है। इसके साथ ही अब तक एक करोड़ 30 लाख 72 हजार 718 नमूनों की जांच की जा चुकी है। कुल 1,224 प्रयोगशालाओं में नमूनों की जांच का काम चल रहा है, जिनमें 880 सरकारी और 364 निजी प्रयोगशालाएं हैं।