ननकाना साहिब गुरुद्वारा में हुई पत्थरबाजी भारत सरकार ने की कार्यवाही की मांग

पाकिस्तान में अल्‍पसंख्‍यकों को परेशान करने की घटनाये अक्सर सामने आती रहती हैं। आज पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पवित्र धर्मस्थलों में से एक ननकाना साहिब गुरुद्वारा पर सैकड़ों लोगों की भीड़ ने पत्थरबाजी की।भीड़ ने श्री ननकाना साहिब में रहने वाले सिखों के साथ मारपीट की और उनके घरों पर पत्थरबाजी के साथ तोड़फोड़ भी की। वहां अब भारी संख्‍या में पुलिस बल तैनात है, मगर हालात तनावपूर्ण हैं। राणा मंसूर ने धमकी दी कि इस शहर का नाम बदल कर ग़ुलाम-ए-मुस्तफा कर दिया जाएगा। राणा मंसूर ने ललकारते हुए कहा कि ननकाना साहिब से सिखों को बाहर निकाला जाएगा। इस घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई है। इस हमले पर एक बयान जारी करते हुए भारत सरकार ने इसकी कड़ी निंदा की है और पाकिस्तान सरकार से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की अपील की है। इसके साथ ही पंजाब सीएम कैप्टन सीएम अमरिंदर सिंह ने ट्वीट करके पाकिस्तानी पीएम इमरान खान से मामले में कार्रवाई और साथ ही गुरुद्वारे में फंसे हुए श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकालने की अपील की है। भारत के सभी सिख धर्मों अनुयायियों ने इस घटना निंदा की है.