नही रहे देवरिया की सदर सीट से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह सीएम योगी समेत कई नेताओं ने जताया दुःख

उत्तर प्रदेश के देवरिया की सदर सीट से बीजेपी विधायक जन्मेजय सिंह का कल देर रात लखनऊ में हार्ट अटैक से 75 वर्ष क आयु में निधन हो गया।
प्राप्त जानकारी उन्हें रात में उनकी तबीयत अचानक खराब गई बाद उन्हें सिविल अस्पताल ले जाया गया। लेकिन हालत ज्यादा ख़राब होने पर उन्हें रात दस बजे लोहिया संस्थान रेफर किया गया। डॉक्टरों मुताविक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है। विधायक जनमेजय के निधन के कारण मानसून सत्र की आज की कार्यवाही कल दोपहर 11 बजकर 23 मिनट तक के लिए स्थगित कर दी गई।

जन्मेजय सिंह के निधन पर सीएम योगी समेत कई नेताओं ने दुःख जताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर लिखा देवरिया सदर विधान सभा क्षेत्र के विधायक श्री जन्मेजय सिंह के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर शोक हुआ। श्री सिंह के निधन से पार्टी ने एक समर्पित कार्यकर्ता तथा जनता ने अपना सच्चा हितैषी खो दिया है। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि उनकी आत्मा को अपने श्री चरणों मे स्थान दें।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट कर लिखा देवरिया सदर से मा. विधायक श्री जन्मेजय सिंह जी के निधन की सूचना से मन अत्यंत व्यथित है। पार्टी में आप जैसे कर्मठ व निष्ठावान कार्यकर्ता की पूर्ति आने वाले कई सालों में नहीं हो सकती है।प्रभु श्रीराम दिवंगत आत्मा को शांति,परिजनों व समर्थकों को यह दुःख सहन करने कीशक्ति प्रदान करेंl

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा देवरिया सदर सीट से भाजपा विधायक श्री जन्मेजय सिंह जी का निधन अत्यंत दुखद! दिवंगत आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिवार को दुख सहन करने की शक्ति दे भगवान।

अयोध्या से बीजेपी सांसद लल्लू सिंह ने ट्वीट कर लिखा देवरिया सदर से कई बार के मा• विधायक श्री जनमेजय सिंह जी के निधन की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को शांति प्रदान करें व परिजनों को संबल प्रदान करें।

दरियाबाद से बीजेपी बिधायक सतीश शर्मा ने ट्वीट कर लिखा अत्यंत दुःख ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे व परिवार को इस दुःख की घड़ी में सबल दे।