नही रहे मशहूर शायर राहत इंदौरी अरबिंदो अस्पताल में हुआ निधन

देश के मशहूर शायर राहत इंदौरी का आज इंदौर अरबिंदो अस्पताल में निधन हो गया। राहत इंदौरी की उम्र 70 साल की हो गई थी। मौत हार्ड अटैक से हुई है। आज ही उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी थी की उनकी कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है। जिसके चलते वे इंदौर का अरबिंदो अस्पताल में भर्ती हुए थे।

राहत इंदौरी ट्वीट कर लिखा था कि कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँ। एक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी।

शायर राहत इंदौरी का मशहूर शेयर जो दर्शकों ने खूब सराहा

अगर खिलाफ हैं, होने दो, जान थोड़ी है
ये सब धुँआ है, कोई आसमान थोड़ी है

लगेगी आग तो आएंगे घर कई ज़द में
यहाँ पे सिर्फ़ हमारा मकान थोड़ी है

मैं जानता हूँ कि दुश्मन भी कम नहीं लेकिन
हमारी तरह हथेली पे जान थोड़ी है

हमारे मुंह से जो निकले वही सदाक़त है
हमारे मुंह में तुम्हारी ज़ुबान थोड़ी है

जो आज साहिब-इ-मसनद हैं कल नहीं होंगे
किराएदार हैं जाती मकान थोड़ी है

सभी का खून है शामिल यहाँ की मिट्टी में
किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़ी है.