पिछले सभी रिकार्ड टूटे पिछले 24 घंटों में कोरोना के 75760 नए मामले आये सामने

देश में कोरोना लगातार बढ़ रहे हैं। कोरोना ने कल तो सरे रिकार्ड की तोड़ दिए पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के 75760 नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटों में संक्रमण के इतने ज्यादा मामले पहले कभी भी नहीं आये। इसके साथ ही अब देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 33,10,235 हो गयी है ।

कोरोना वायरस के संक्रमण अब कोरोना वायरस की वजह से देश में रोजाना मरने वालों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में देशभर में कोरोना वायरस के कारण 1,023 लोगों की मौतें हुई हैं। अबतक देश भर में कोरोना वायरस से कुल 60472 लोगों की चुकी है।

राहत की बात ये है कि में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 56013 लोग ठीक हुए हैं। कोरोना से देशभर में अबतक 25,23,772 लोग ठीक हो चुके हैं। इस समय देश में कोरोना के 7,25,991 सक्रिय मामले हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) देश में लगातार टेस्टिंग में भी बढ़ोत्तरी हो रही है। 26 अगस्त तक टेस्ट किए गए सैंपल की कुल संख्या 3,85,76,510 है, जिसमें 9,24,998 सैंपल का टेस्ट कल किया गया।