पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22771 मामले आये सामने कुल संख्‍या हुई 648315

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। लगातर कोरोना के मरीजों का आंकड़ा बढ़ रहा हैं। रवास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने आज बताया कि कहा है कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 22771 मामले आये जिससे अब देश में कोविड मरीजों की कुल संख्‍या 648315 हो गई है।

रवास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा कि कोविड-19 से ठीक होने वाले मामलों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। देश में अब तक 394227 कोरोना के मरीज स्‍वस्‍थ हो चुके हैं। जिसके बाद उनको डिस्चार्ज किया जा चूका है। मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से 14335 मरीज ठीक हुए हैं। देश में लगातार कोरोना के मरीज स्वस्थ्य हो रहे हैं। देश में स्‍वस्‍थ होने की दर लगभग 60.8 प्रतिशत हो गई है।

रवास्थ्य और परिवार कल्‍याण मंत्रालय ने कहा कि बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात यह है कि पिछले 24 घंटे में कोरोना से 442 लोगों की मृत्‍यु हो चुकी है। जिसके साथ देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 18655 हो गई है। जबकि इस समय देश में 235433 मरीजों का इलाज चल रहा है।

कोविड-19 की जांच करने वाली प्रयोगशालाओं का नेटवर्क लगातार बढ़ रहा है, भारत में अब प्रयोगशालाओं की कुल संख्या बढ़कर 1,087 हो गई हैं, इसमें सरकारी क्षेत्र में 780 और निजी क्षेत्र में 307 प्रयोगशालाएं हैं। पिछले 24 घंटों में 2,42,383 नमूनों की जांच की गई है, जिससे जांचे गए नमूनों की कुल संख्या बढ़कर 95,40,132 हो गई है।