पिछले 24 घंटों में कोरोना के 54 हज़ार से ज़्यादा मामले आये सामने कुल संख्या हुई 1750724

देश में कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है। कई दिनों से कोरोना संक्रमण के प्रतिदिन 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे है। जिससे सरकार की चिंता बढ़ने लगी है। क्योंकी देश में कोरोना कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 54,736 नये मामले सामने आये हैं। इस दौरान 853 लोगों की कोविड-19 से मौत भी हुई है।

बतादें कि देश में लगातार तीन दिनों से 50 हज़ार से ज़्यादा नये मामले सामने आ रहे हैं। 30 जुलाई को कोरोना संक्रमण के 52,123, 31 जुलाई को 55,078 और 1 अगस्त को 57,118 नये मामले सामने आये यानी बीते चार दिन में भारत में कोरोना संक्रमण के दो लाख से ज़्यादा मामले सामने आ चुकें हैं। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक़ देश में कोरोना संक्रमण के कुल मामले अब 1750724 हो गई है। जबकि कोरोना से अबतक कुल 37,364 लोग अपनी जान गवां चुकें हैं।

राहत की बात यह है कि देश में अब तक 11,45,630 लोग कोरोना की बीमारी से ठीक हो चुके हैं। जिससे इस समय देश में केवल 5,67,730 लोगों का ही इलाज चल रहा है। देश में रिकवरी का अनुपात 96.84% जबकि मृत्यु का अनुपात 3.16% है। देश में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी रेट बढ़कर 65.44% हो गई है।

देश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 51,000 से अधिक मरीज ठीक हुए हैं। 51,225 मरीजों के ठीक होने और उन्हें अस्पातल से छुट्टी मिलने के साथ ही कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 11,45,629 हो गई है। पिछले 24 घंटों में एक दिन के दौरान अब तक सबसे अधिक मरीजों के ठीक होने के साथ ही इस बीमारी से ठीक होने की दर अब तक की सबसे अधिक 65.44%हो गई है। इसका मतलब है कि अब कोविड-19 के अधिक से अधिक मरीज ठीक हो रहे हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा रही है।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक 1 अगस्त तक टेस्ट किए गए कोरोना सैंपलों की कुल संख्या 1,98,21,831 है, जिसमें 4,63,172 सैंपलों का टेस्ट कल किया गया। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन ने 5 लैब का भी उद्घाटन किया,अगर किसी को कोविड पर रिसर्च करना है तो ये लैब उनके लिए मददगार होगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ..हर्षवर्धन ने डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी बोर्ड के ब्यूरो की वर्चुअल बैठक में कहा कि कोविड-19 से विश्व अर्थव्यवस्था को काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने कोविड-19 के कारण जानमाल के नुकसान पर गहरी संवेदना और चिंता व्यक्त की और महामारी से लड़ाई में काम कर रहे अग्रिम पंक्ति के लोगों के प्रयासों के लिए आभार भी व्यक्त किया।