पीएम मोदी ने नए संसद भवन की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दिल्ली में स्थित नए संसद भवन में अशोक स्तम्भ का अनावरण किया। इसके साथ ही उन्होंने नई संसद के निर्माण में शामिल श्रमजीवियों के साथ बातचीत की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीटकर कहा कि “आज सुबह, मुझे नई संसद की छत पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का अनावरण करने का सम्मान मिला।”

बतादें कि नए संसद भवन में राष्ट्रीय प्रतीक कांस्य से बना है और इसका कुल वजन 9500 किलोग्राम है तथा इसकी ऊंचाई 6.5 मीटर है। इसे नए संसद भवन के केन्द्रीय कक्ष के शीर्ष पर बनाया गया है। प्रतीक के समर्थन के लिए लगभग 6500 किलोग्राम वजन वाले स्टील की एक सहायक संरचना का भी निर्माण किया गया है।