प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भूटान में साउथ एशिया सैटेलाइट के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने दो दिवसीय दौरे के लिए भूटान पहुंच चुके है। भूटान पीएम शेरिंग और पीएम मोदी ने साझा बयान जारी किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की दूसरे कार्यकाल का पहला दौरा भूटान का हों हमारे लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा की इस दौरे से हमारी विरासत और व्यापारिक दोनों ही रिश्ते मजबूत होंगे। पीएम मोदी ने कहा कि भारत-भूटान सम्बन्ध अच्छे रहे हैं और हमें विस्वास है की हम दोनों अपने सम्बन्धो का अनूठा मॉडल दुनिया को देंगे। उन्होंने कहा की स्पेस टेक्नोलॉजी का उपयोग करके भूटान के विकास के लिए भारत हमेश प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज साउथ एशिया सैटेलाइट के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया। और कहा की मै रॉयल भूटान यूनिवर्सिटी के क्षात्रो से मिलने को उत्सुक हूं।

PMO India
@PMOIndia

मुझे बहुत खुशी है कि आज हमने भूटान में RuPay कार्ड को launch किया है। इससे डिजिटल भुगतान, और व्यापार तथा पर्यटन में हमारे संबंध और बढेंगे। हमारी साझा आध्यात्मिक विरासत और मजबूत people-to-people संबंध हमारे संबंधों की जान हैं: PM
70
447
2.7K
PMO India
@PMOIndia

Royal Bhutan University और भारत के IITs और कुछ अन्य top शिक्षा संस्थानों के बीच सहयोग और संबंध शिक्षा और टेक्नोलॉजी के लिए आज की आवश्यकताओं के अनुरूप हैं । कल Royal Bhutan University में इस देश के प्रतिभाशाली युवाओं से मुलाक़ात की मैं उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहा हूँ: PM
35
250
1.6K
PMO India
@PMOIndia

Space technology के उपयोग से भूटान के विकास में तेजी लाने के लिए भारत प्रतिबद्ध है। हमने आज south asia satellite के अर्थ स्टेशन का उद्घाटन किया है। यह भूटान में communication, public broadcasting और disaster management के कवरेज को बढ़ाएगा: PM
38
311
1.9K
PMO India
@PMOIndia

SAARC करेंसी स्वैप फ्रेमवर्क के तहत भूटान के लिए करेंसी स्वैप की limit बढ़ाने के लिए हमारा नज़रिया positive है। इस बीच, विदेशी मुद्रा की आवश्यकता को पूरा करने के लिए स्टैंडबाय स्वैप व्यवस्था के तहत अतिरिक्त 100 मिलियन डॉलर भूटान को उपलब्ध होंगे: PM