मंकीपॉक्स को डब्लूएचओ ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित की

विश्व भर में मंकीपॉक्स के केसों में लगातार इजाफा होता जा रहा है जिसे देखते हुए मंकीपॉक्स को डब्लूएचओ ने ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी घोषित कर दिया। इसके साथ ही WHO ने लोगों को इससे सावधान रहने की अपील की है। मंकीपॉक्स एक खतरनाक बीमारी है जो अब तक दुनिया के 70 से अधिक देशों में फैल चुकी है। डब्लूएचओ महानिदेशक डॉ. टेड्रोस ए. घेब्रेयसस के मुताबिक मंकीपॉक्स के अभी तक 16 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पहले भारत के करेल में भी मंकीपॉक्स का पहला मामला सामने आ चुका है।