महसूस हुए भूकंप के झटके पाकिस्तान में मची तबाही भारत में नुकशान नहीं

आज 4 बजकर 35 मिनट पर दिल्ली-एनसीआर सहित पुरे उत्तर भारत में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. दिल्ली के अलावां कश्मीर में भी भूकंप के झटके महसूस किये गए। भूकंप का केंद्र पाकिस्तान था। भूकंप की तीव्रता 6.3 रिक्टर स्केल नपी गई है। भारत में भूकंप के झटके हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, कश्मीर, हिमाचल प्रदेश की अलग-अलग जगहों पर भी महसूस किया गया है. भारत में इससे कोई नुकसान नहीं हुआ है।

पाकिस्तान में भूकंप ने तबाही मचाया है कई दीवारे गिरी है। ५० लोगों के घायल होने की खबर है कई गाड़ियां पलटी हैं

भूकंप आने पर अपने बचाव के लिए ये काम करें
अगर भूकंप के वक्त आप घर में हो तो फर्श पर बैठ जाएं.
घर में किसी मजबूत टेबल या फर्नीचर के नीचे बैठकर हाथ से सिर और चेहरे को ढकें.
भूकंप के झटके आने तक घर के अंदर ही रहें और झटके रुकने के बाद ही बाहर निकलें.
अगर रात में भूकंप आया है और आप बिस्तर पर लेटे हैं हैं तो लेटे रहें, तकिए से सिर ढक लें.
अगर आप भूकंप के दौरान मलबे के नीचे दब जाएं तो किसी रुमाल या कपड़े से मुंह को ढंके.
मलबे के नीचे खुद की मौजूदगी को जताने के लिए पाइप या दीवार को ठकठकाते रहें, ताकि बचाव दल आपको तलाश सके.
अगर आपके पास कुछ ना हो तो चिल्लाते रहे हैं और हिम्मत ना हारें.