महाराष्ट्र और हरियाणा में 21 अक्टूबर को होंगे चुनाव 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे

चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके महाराष्ट्र और हरियाणा में चुनाव के तारीखों की घोषणा की। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील ओरोड़ा ने बताया की महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों तथा हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर 21 अक्टूबर को वोट डाले जायँगे तथा 24 अक्टूबर को इनके नतीजे घोषित किये जायेंगे। उन्होंने बताया की दोनों राज्यों में एक ही चरण में मतदान कराया जाएगा। उम्मीदवार अपना नामांकन 4 अक्टूबर तक कर सकते हैं जबकि नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर होगी। उन्होंने बताया की हरियाणा में कुल 1.8 करोड़ तथा महाराष्ट्र में 8.94 मतदाता हैं. हरियाणा में 1.3 लाख ईवीएम तथा महाराष्ट्र में 1.8 लाख ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा। उन्होंने बताया की चुनाव की तारीखों के एलान से पहले सभी पार्टियों तथा केंद्रीय सुरक्षा बलों व अन्य विभागों से बात कर ली गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील ओरोड़ा ने कहा की चुनाव को लेकर साडी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बतादें की अभी महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजपी की गठबंधन की सरकार है जबकि झारखण्ड में बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार है।

इसके साथ ही अन्य प्रदेशों में होने वाले उपचुनाव की भी घोषणा क्र दी गई जिसमें अरुणाचल -1, असम-4, बिहार-5, छत्तीसगढ़-1, गुजरात-4, कर्नाटक-16, केरल-5, मध्य प्रदेश-1, मेघालय-1, ओडि़शा -1, राजस्थान -2, सिक्कम-3, तमिलनाड़ु-2, तेलगाना-1, उत्तर प्रदेश-11 कुल 64 सीटों पर उपचुनाव 21 अक्टूबर को ही होंगे। और नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे।