महाराष्ट्र सरकार ने 30 जून तक लॉकडाउन बढ़ाया रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा

महाराष्ट्र में लगातार कोरोना के केस बढ़ते ही जा रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना से 65 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में 2197 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। जिसे देखते हुए महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने राज्य में लॉकडाउन को 30 जून तक बढ़ाने का फैसला किया है। जरूरी कामों के अलावां पूरे राज्य में रात 9 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा।

बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले है। महाराष्ट्र में कोरोना से 65 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं महाराष्ट्र में 2197 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। राहत कि बात यह है कि अबतक महाराष्ट्र में 28081 लोग स्वस्थ्य हो चुके है जिन्हे अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।