महाराष्‍ट्र सरकार ने राज्‍य में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्‍य लौटने की अनुमति दी

महाराष्‍ट्र सरकार ने 24 मार्च से लागू लॉकडाउन के कारण राज्‍य में फंसे प्रवासी मजदूरों को अपने गृह राज्‍य लौटने की अनुमति दी है। राज्‍य सरकार ने एक अधिसूचना में कहा है कि प्रवासी मजदूर, तीर्थयात्री, पर्यटक, छात्र तथा अन्‍य लोग महाराष्‍ट्र के भीतर या अन्‍य राज्‍यों में अपने घरों को जा सकते हैं। इसके लिए उन्‍हें महाराष्‍ट्र सरकार की निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना होगा।

इसी तरह से अन्‍य राज्‍यों में फंसे महाराष्‍ट्र के लोग अपने घरों को लौट सकते हैं। अधिसूचना में कहा गया है कि जाने के इच्‍छुक लोगों की जांच की जायेगी और कोविड-19 का कोई लक्षण नहीं पाये जाने पर उन्‍हें अनुमति दे दी जायेगी। अगर किसी व्‍यक्ति में संक्रमित होने के लक्षण पाये जाते हैं तो उसका इलाज किया जायेगा।