मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पानीपत के समालखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया

हरियाणा: हरियाणा राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पानीपत के समालखा में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का दिन हर भारतवासी के लिए हर्षों उल्लास का दिन है। आज हमने स्वतंत्र भारत के रूप में 75 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस दिन को देखने के लिए मां भारती के न जाने कितने ही सपूतों ने अपने कर्तव्यों का वहन करते हुए अपना सर्वोच्च न्यौछावर कर दिया।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि इस दिन के लिए असंख्य देशभक्तों ने विदेशी शासकों की यातनाएं सही। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और शहीद उधम सिंह समेत अनेक देशभक्त फांसी के फंदे पर झुल गए। आज मैं सभी शहीदों को भावभीनी श्रद्धांजलि देता हूं।