योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दी यह जानकारी

सीमावर्ती जनपदों के प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी व्यक्ति प्रदेश के अन्दर आश्रय स्थलों, रैन बसेरों आदि स्थलों में रुके हैं, उनके लिए भोजन और पानी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

कोरोना वायरस के दृष्टिगत अपरिहार्य लॉकडाउन के कारण रैन बसेरों, आश्रय स्थलों, सीमावर्ती क्षेत्रों में रुके हुए लोगों को भोजन आदि आवश्यक वस्तुएं प्राथमिकता के आधार उपलब्ध कराई जा रही हैं। सामुदायिक भोजनालयों की शुरुआत की गई है और स्वयंसेवकों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है।

सभी के घर पर ही आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। जमाखोरी,कालाबाजारी,मुनाफाखोरी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने और ऐसे कार्याें में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध FIR दर्ज कर गिरफ्तारी व आवश्यक हो तो NSA के अन्तर्गत भी कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।

इसके अलावां मुख्यमंत्री के ऑफिसियल ट्विटर हैंडल से लगातार ट्वीट कर निम्न जानकारी दी गई।

प्रमुख सचिव, कृषि और प्रमुख सचिव, खाद्य को किसानों की तैयार गेहूं, सरसों और आलू की फसलों के प्रोक्योरमेंट के बारे में रणनीति बनाने के लिए निर्देशित किया गया है

ग्यारहवीं कमिटी अपर मुख्य सचिव, वित्त की अध्यक्षता में बनाई गई है। इसमें प्रमुख सचिव, कृषि व प्रमुख सचिव, औद्योगिक विकास को शामिल किया गया है। कहीं भी धन की कोई कमी न हो सके इसके लिए यह कमिटी बनाई गई है:

अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले प्रभाव की विस्तृत रिपोर्ट और भविष्य की रणनीति भी यह कमिटी सुनिश्चित करेगी
दसवीं कमिटी प्रमुख सचिव, पशुपालन की अध्यक्षता में बनाई गई है जो गोवंश के लिए, पशुओं के लिए चारे की पर्याप्त व्यवस्था व दुग्ध की आपूर्ति बाजार में और उसके बाद ‘डोरस्टेप डिलीवरी’ के माध्यम से घर-घर की जा सके, इस दृष्टि से कार्य कर रही है

नवीं कमिटी प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में बनाई गई है। जो किसी भी व्यक्ति को समस्या होने पर IGRS पोर्टल व सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से त्वरित सहायता और अंतर्विभागीय समन्वय के माध्यम से विभिन्न कार्यक्रमों का क्रियान्वयन सुनिश्चित कर रही है

की अध्यक्षता में बनाई गई है। यह कमिटी सभी पुलिस लाइन, थाने, ट्रेनिंग सेंटर, PAC बटालियन और वाहिनियों में स्वच्छता, सैनेटाइजेशन की व्यवस्था और आवश्यकता पड़ने पर फील्ड में मैनपाॅवर उपलब्ध कराने का कार्य कर रही है

प्राॅपर चेकिंग, जेलों में कैदियों के लिए सैनेटाइजेशन, कोरोना वायरस से बचाव के दृष्टिगत डीजीपी की अध्यक्षता वाली कमिटी, डीजी जेल, डीजी, ट्रेनिंग, एडीजी, लाॅ एंड ऑर्डर, एडीजी, पीएसी की मौजूदगी में यह कार्यवाही सुनिश्चित कर रही है

सातवीं कमिटी प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य व परिवार कल्याण की अध्यक्षता में बनाई गई है, जिसमें प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा व प्रमुख सचिव, MSME को रखा गया है

यह कमिटी ‘होम क्वारंटाइन’ को चेक करने, हाॅस्पिटल के चिकित्सकों,चिकित्साकर्मियों, नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ के लिए हाॅस्पिटल में ‘क्वारंटाइन’ की व्यवस्था, आइसोलेशन वाॅर्ड,पर्याप्त वेंटीलेटर,मशीन,मास्क,ग्लव्स,पीपीई आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करेगी
अब तक इस कमिटी द्वारा 11,000 से अधिक आइसोलेशन बेड, ट्रेनिंग कार्यक्रम, जांच सुविधा आदि की कार्यवाही अलग-अलग मेडिकल काॅलेज, इंस्टीट्यूट्स में सफलतापूर्वक सम्पन्न कराई जा रही है: