राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां

उत्तर प्रदेश के खाद्य एवं रसद राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की उपस्थिति में योगी सरकार के सौ दिन की उपलब्धियां गिनाईं। वादा किया कि बाराबंकी में भी अन्य जिलों की तर्ज पर मेडिकल कॉलेज बनेगा। महादेवा के पर्यटन विकास के लिए भेजे गए प्रस्ताव को स्वीकृत कराकर विकास को गति दी जाएगी। राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि योगी सरकार में धर्म स्थलों के विकास को प्राथमिकता मिल रही है. 2017 से पहले प्रदेश दंगा प्रदेश था. आज प्रदेश में निवेश का माहौल है. यही कारण है कि उद्योगपतियों ने न केवल प्रदेश में निवेश की इच्छा जताई है बल्कि एमओयू भी साइन किया है. हमारी सरकार में शिक्षा व्यवस्था को बेहतर किया गया है. प्रदेश के 40 से अधिक जिलों में मेडिकल कॉलेज बनकर तैयार हो गए हैं. बाराबंकी में भी जल्द मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया शुरू होगी. उन्होंने बताया कि जिले के रामसनेहीघाट में बस स्टेशन के निर्माण का कार्य प्रारंभ हो गया है.

राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि प्रदेश में 2 लाख 90 हजार लोगों को नए राशन कार्ड जारी किए गए हैं. गरीबों को निशुल्क राशन के साथ-साथ नमक, तेल, चना भी दिया जा रहा है. अयोध्या मंडल मुख्यालय पर एयरपोर्ट बंद कर तैयार हो रहा है. पानी-बिजली और सिंचाई के परियोजनाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है. कानून व्यवस्था की स्थिति सुदृढ़ हुई है. माफिया और गैंगस्टर पर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि सौ दिन के अभियान के दौरान छात्र-छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए निशुल्क अभ्युदय कोचिंग शुरू कराई गई है. इसके अलावा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत प्रदेश में लाखों गरीब बेटियों का सरकार के खर्चे पर विवाह कराया गया है. गरीबों को आवास, शौचालय के साथ-साथ पेंशन व अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित किया गया है.