रामबिलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी

रामबिलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव अकेले लड़ेगी। लोक जनशक्ति पार्टी के अध्‍यक्ष चिराग पासवान की अध्‍यक्षता में आज नई दिल्‍ली में हुई पार्टी के संसदीय बोर्ड की बैठक हुई जिसमें पार्टी ने साफ किया कि वह अकेले ही विधान सभा चुनाव लड़ेगी।

लोक जनशक्ति पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि पार्टी का राष्‍ट्रीय स्‍तर पर भारतीय जनता पार्टी के साथ मजबूत गठबंधन है। और उसके साथ कोई मतभेद नहीं है। राजकीय स्तर पर व विधानसभा चुनाव में गठबंधन में मौजूद जनता दल (यूनाइटेड) से वैचारिक मतभेदों के कारण बिहार में लोक जनशक्ति पार्टी ने गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने का फैसला किया है। एल जे पी ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद पार्टी के विधायक भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर सरकार का गठन करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की विकास योजनाओं में सहयोग देंगे।